बाल दिवस पर सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

स्टेट न्यूज इंडिया, महराजगंज 

सिसवा बाजार



जनपद महराजगंज के सिसवा नगरपालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया।



इस आयोजन में बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमें दौड़, फुटबॉल,टग ऑफ वार,कबड्डी, ओपन आर्ट और शारीरिक दक्षता वाले कई खेल शामिल थे। सभी बच्चों ने बड़े जोश और उमंग के साथ अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



इस बाबत विद्यालय के चेयरमैन ओ ए जोसेफ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ व प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।



इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के संपूर्ण विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया।



अंत में, विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें टॉफियां बाटी गई।



बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन बना, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ।



इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,इंचार्ज प्रेम सागर चौबे व धनंजय मिश्रा, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र, कॉर्डिनेटर ए बी सर व वर्षा जायसवाल,राजकुमार सिंह,प्रदीप रौनियार,



ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा,सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,अमृता पाठक,मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली,राधेश्याम,भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता,मनोरमा जायसवाल,अनूप रौनियार ,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी , संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,रमा श्रीवास्तव, श्रूति,स्नेहा, बिंसी चाको व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त